Menu
blogid : 12135 postid : 86

मिलावट का बाजार गर्म

आगोश
आगोश
  • 36 Posts
  • 403 Comments

मिलावट का बाजार गर्म

296016_403963832991548_303535364_n

बता मिलावट कहाँ नहीं है, ढाबे और मयखाने में ।
इन्सानों में मिले मिलावट वर्णसंकर पैदा होने मे ।
सबसे बड़ी मिलावट देखो दवाईयों के बनाने में ।
ठेकेदार करे मिलावट बिल्डिंग और सड़क बनाने में ।

बता मिलावट कहाँ नहीं है————-(१)

मिलावट का आलम देखो भारत सरकार चलाने में ।
नेता भाषणों में करें मिलावट संसद में घुस जाने मे ।
मिली जुली संस्कृति देश की विभिन्न रंग एकता में ।
मिलावट में भी भ्रष्टाचार है लोकपाल बिल लाने में ।

बता मिलावट कहाँ नहीं है————-(२)

अपने देश की करें बुराई मैडल जीते जांय विदेशों में ।
काला धन जितना है देश का रखा जाय विदेशों में ।
मिलावट का दूध पीकर क्रिकेट खेलें लोग मैदानों में ।
भ्रष्टाचार ने किया कमाल घोटालों का देश बनाने मे ।

बता मिलावट कहाँ नहीं है—————-(३)

नारी उत्पीड़न का शोर मच रहा ब्यूटी पार्लर लगे हैं नारी को सजाने में ।
उतार दी नारी ने चूड़ियाँ भर्ती हो रही फौज बनाने में ।
बच्चे पैदा होंगे क्लोन से पुरुष रहेंगे केवल बात बनाने में ।
परिवर्तन का दौर देश में नारी है इन्ककलाब लाने में ।

बता मिलावट कहाँ नहीं है————–(४ )

डॉo हिमांशु शर्मा (आगोश)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply