Menu
blogid : 12135 postid : 100

आदमी की विवशता

आगोश
आगोश
  • 36 Posts
  • 403 Comments

आदमी की विवशता

ना जाने कितनी हेरा फेरी, जीवन मै करता है आदमी ,
खाली हाथ आता है, कितने रुधन मचाता है आदमी ।

दिन भर मै ,मै करता है आदमी,
भूख हो दो की, तो चार की ललक रखता है आदमी।

ये मेरा ,ये तेरा , हर पल चिल्लाता है आदमी ,
हर हाल में दूसरो को दोष देता है आदमी ।

बस में नहीं कुछ वरना, ईश्वर को भी कहा छोड़ता है आदमी,
दो गज जमीन की जरुरत ,फिर ज्यादा पर क्यों मरता है आदमी ।

अपने दुःख की चिंता नहीं ,दुसरो के सुख से जलता है आदमी ,
अपना विश्वाश छोड़ ,दुसरो पर आस रखता है क्यों आदमी ।

दिखाने को विश्वाश ,मन मे विष क्यों रखता है आदमी ,
अपने ही जीवन मै सुख -दुख सब देखता है आदमी ।

मरते -मरते भी ना जाने क्या करने की हिम्मत रखता है आदमी
अंत समय मै अपने कर्मो को दोष देता रहता है आदमी ।

डॉo हिमांशु शर्मा (आगोश )

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply